Kamlesh did not Appear on ED summons: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बावजूद जमीन कारोबारी कमलेश कुमार शुक्रवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचा। ED के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमलेश को फिर से ED ने 19 जुलाई को समन जारी कर क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है।
कमलेश पर आरोप है कि उसने CNT Act. से संबंधित जमीन और सरकारी जमीन का फर्जी डीड बनाया। निर्दोष ग्रामीणों की जमीन पर जबरन हथियार के बल पर कब्जा किया और उसकी बिक्री की। ED इस जमीन घोटाले में कांके अंचल (Kanke Zone) की भूमिका पर भी संदेह जताया और इस मामले में छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 21 जून को ED ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ Arms Act के तहत मामला भी दर्ज हुआ था।
इस मामले में ED ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद ED ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजा है। ED ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था।