न्यूज़ अरोमा दुमका: ट्रक चालकों से लूटपाट का वारदात को अंजाम देने के क्रम में देशी कट्टा के साथ दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
पुलिस को यह सफलता जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी-हरिपुर मुख्य मार्ग पर सीमरा के पुल के समीप बुधवार देर रात्रि गस्ती के दौरान मिली। इसकी जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अंबर लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि जामा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरा पुल के पास दो युवकों के द्वारा हथियार के बल पर ट्रक एवं बस चालको से लूटपाट की घटना का अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस बल प्रशिक्षु दरोगा सुजीत कुमार उरांव के नेतृत्व में मौके पर पहुंच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के अरबिंद कुमार महतो और मिथुन कुमार है।
उन्हें पुलिस देशी कट्टा में साथ दबोचने में सफल रही। थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धूत होकर बस में लूटपाट करने के फिराक में थे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।