निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में CM हेमंत सोरेन ने लिया सीधे एक्शन, चार इंजीनियर सस्पेंड

इन सभी के खिलाफ गंभीर अनियमितता और काम में लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्यवाही चलाने का भी आदेश दिया गया है।

Central Desk
1 Min Read

Action on Bridge Collapsed : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemnt Soren) ने गिरिडीह (Giridih) में निर्माणाधीन पुल गिरने (Bridge Collapsed) के मामले में CM सीधे एक्शन लेते हुए चार इंजीनियर (Engineer) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

इनमें कार्यपालक अभियंता विनय कुमार, सहायक अभियंता अख्तर हुसैन और कनीय अभियंता मुकेश कुमार गोप व अमित कुमार मोदी शामिल हैं।

इन सभी के खिलाफ गंभीर अनियमितता और काम में लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्यवाही चलाने का भी आदेश दिया गया है।

गिरिडीह में अरगा नदी पर फतेहपुर-भेलवाघाटी के बीच बन रहा पुल पहली बारिश में ही 30 जून को गिर गया था।

पथ निर्माण विभाग के गुण नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच में गंभीर अनियमितता ओर लापरवाही पाई गई। इस मामले में सीएम ने अधीक्षण अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगने को कहा था।

CM ने CDO के चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में विशेष जांच कमेटी गठित करने का भी निर्देश दे दिया है।

Share This Article