RIMS Director Inspected Medicine Lab: शुक्रवार को RIMS निदेशक डॉ. राजकुमार ने दोपहर 2.50 से 3.50 बजे के बीच Lab Medicine , PSM और फार्माकोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान तीनों विभागों में अधिकतर फैकल्टी मौजूद नहीं थे। इसके बाद भी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किया हुआ था और दूसरी पाली शुरू होने के बाद भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।
फैकल्टी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए निदेशक प्रो राजकुमार ने गायब चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। प्रो राजकुमार ने कहा कि रिम्स में फैकल्टी अनुशासन का पालन नहीं करते हैं और AIIMS दिल्ली के अनुसार पदोन्नति और वेतन की चाह रखते हैं, जो कि स्वीकार्य नहीं है।
बता दें कि निरीक्षण के दौरान लैब मेडिसिन में कोई भी फैकल्टी उपस्थित नहीं थे। केवल 1 वार्ड अटेंडेंट और एक टेक्नीशियन विभाग (Technician Department) में उपस्थित था। जबकि, PSM विभाग में नौ में से तीन फैकेल्टी ही उपस्थित थे, जबकि दस मिनट के अंदर चार अन्य फैकेल्टी पहुंचे। फार्माकोलॉजी विभाग में केवल 1 फैकल्टी और लगभग 10 SR उपस्थित थे।
तीनों विभागों के अधिकांश फैकल्टी व SR ने उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया हुआ था और दूसरी पाली शुरू होने के बावजूद कार्यलय में मौजूद नहीं थे। इस पर निदेशक ने नाराजगी जाहिर कर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।