CM Hospital Mentoring Scheme has been implemented in Jharkhand: झारखंड में चिकित्सा क्षेत्र को बेहतर बनाने की कारगर पहल की गई है। राज्य में मुख्यमंत्री अस्पताल मेटरिंग योजना (Chief Minister Hospital Metering Scheme) लागू हो गयी है।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को संकल्प जारी कर दिया है। इसके तहत राज्य के प्रमुख अस्पतालों के साथ अन्य अस्पतालों को संबद्ध कर Mentorship के माध्यम से चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की गुणवत्ता एवं दक्षता में सुधार कर उत्तम गुणवता की सेवा प्रदान करना है।
विभाग ने एम्स देवयर RIMS रांची, MGM मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमशेदपुर, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद, शैख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीचाग, फूलो-ज्ञानो मेडिकल एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पलामू व सदर अस्पताल रांची को मेंटर अस्पताल बनाते हुए अन्य अस्पतालों की इसके साथ संबद्ध किया है।
इस योजना के लिए मेंटर अस्पतालों को एकमुश्त 20 लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे सरकार ने पेटरिंग के लिए चिकित्सकों का मानदेय निर्धारित किया है।
इसके तहत प्राध्यावक को तह हजार, सह प्राध्यापक को पांच सहायक प्राध्यापक को चार हजार, Civil Surgeon व अगर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को प्रति विजिट के लिए पांच हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।