लंदन: ब्रिटेन में कोरोना की जांच में 10,972 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,038,078 हो गई है।
आधिकारिक आंकड़ों से इनकी जानकारी मिली है।
रविवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में कोरोनावायरस महामारी से अन्य 258 नई मौतें भी हुई हैं।
ब्रिटेन में इस वक्त कोरोना से हुई मौतों की संख्या 117,166 है।
इन आंकड़ों में केवल उन्हीं लोगों की मौतें शामिल हैं, जिनकी मृत्यु टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के महज 28 दिनों के भीतर हुई है।
हाल के आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में 1.5 करोड़ सबसे कमजोर लोगों की श्रेणी को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान को एक शानदार उपलब्धि के तौर पर आंका है।
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है, मैं आपको बता सकता हूं कि इंग्लैंड में हमने चार ऐसे प्राथमिकता वाले समूहों में सभी को टीके की पेशकश की है, जिनमें कोरोना से अधिक गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना है।
हम अपने बनाए गए लक्ष्य के पहुंचने के काफी समीप है।