Be careful if you travel with waiting tickets! : अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने से भारतीय Railway ने रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है।
जो अब लागू भी कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत पहली बार वेटिंग टिकट को लेकर फैसला आया है।
बताते चलें रेलवे ने सख्ती अपनाते हुए कहा है कि अगर कोई भी यात्री नए नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर पेनाल्टी लगाई जाएगी और टीटी उसे बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतार भी सकता है।
तो चलिए आपको बताते हैं उन सभी नए नियमों के बारे में।
वेटिंग टिकट के लिए नियम
बता दें कि रेलवे ने वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्बों में यात्रा करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मतलब ये है कि अगर आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो आप एसी या स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते है। फिर चाहे आपने टिकट स्टेशन की खिड़की से ऑफलाइन (Offline Tickets) ही क्यों न खरीदा हो।
नियम का सख्ती से नहीं होता है पालन
रेलवे ने कहा कि वेटिंग टिकट पर सफर करने का प्रतिबंध आज से नहीं बल्कि अंग्रेजों के टाइम से ही लागू है लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन जुलाई महीने से इस नियम (railway new rules) को सख्ती से पालन किया जाएगा।
रेलवे के नए नियम के अनुसार, अगर आपने विंडो से भी टिकट खरीदा है और वह टिकट वेटिंग ही रह जाता है तो उसे कैंसिल कराकर आप पैसा वापस ले लें। लेकिन यात्री ऐसा करने के बजाय यात्रा करने के लिए ट्रेन में चढ़ जाते है।
वेटिंग टिकट वालों पर होगी यह कार्रवाई
1.रेलवे के नए नियम के अनुसार, अगर आप वेटिंग टिकट पर रिजर्व कोच में सफर करता पाया जाता है, तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
2. वेटिंग टिकट वाले यात्री को अब टीटी आपको बीच रास्ते में ही उतार सकता है।
3. अब टीटी को यह अधिकार भी होगा कि वेटिंग टिकट वाले यात्री को वह यात्री को सामान्य डिब्बे में भेज सकता है।