Kharagpur Suicide Case: खड़गपुर मेदिनीपुर के हतारमाठ इलाके में पत्नी के रील बनाने की जिद से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।
मृतक का नाम संजीत गोस्वामी (43) है। संजीत का विवाह 18 वर्ष पहले हुआ था। तीन बच्चे भी हैं। पत्नी को रील बनाने का शौक था। वह रील बनाकर सोशल मीडिया में Post करती थी। संजीत यह पसंद नहीं था।
उन्हें लगता था कि सोशल मीडिया में लोगों के कॉमेंट और परिचितों के बीच वे हंसी का पात्र बनते जा रहे हैं। जिससे वह मानसिक परेशानी में रह रहे थे। इसी बीच संजीत अपने घर में फंदे से झूलता पाया गया। परिजन उसे फंदे से उतारकर Medinipur Medical College and Hospital लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया।