Old Man Dies After Being Hit by Lightning : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बहरागोड़ा में सांड्रा पंचायत अंतर्गत झांझिया गांव निवासी 66 वर्षीय लालमोहन मुंडा की रविवार की दोपहर वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालमोहन रविवार की दोपहर गांव के मैदान में बैल चरा रहे थे। तभी अचानक मौसम खराब हो गया और वह वज्रपात की चपेट में आ गए और वहीं पर गिर पड़े।
जिसके बाद पास में बैल चरा रहे दूसरे युवकों की नजर उन पर पड़ी तो सबने मिलकर उन्हें घर पहुंचाया। इसके बाद उन्हें 108 Ambulances से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद लालमोहन मुंडा के इकलौते बेटे हराधन मुंडा को इसकी सूचना दी गई। वह CRPF के 60 बटालियन में पश्चिम सिंहभूम जिले में कार्यरत हैं। परिवार वालों का कहना है कि उनके पुत्र के आने के पश्चात ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसी कारण फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।