Dead Body of an Elderly man Found : लातेहार (Latehar) जिले के बारेसांढ़ थानांतर्गत मंगरा गांव में रविवार की सुबह महुआ के पेड़ पर लटका एक बुजुर्ग का शव (Dead Body) बरामद किया गया। मृतक की पहचान 63 वर्षीय सुखु बृजिया के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी किसनी देवी ने बताया कि शनिवार की रात सुखु बृजिया खाना खाकर सोए थे। जिसके बाद रात के करीब 2 बजे शौच जाने की बात कहकर वह घर से बाहर निकले थे।
सुबह ग्रामीणों ने पति का शव महुआ के पेड़ पर लटके होने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को उतारा और अंतिम संस्कार तैयारी करने लगे।
इसी दौरान घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में Police मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अजीत कुमार नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital Latehar भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।