Tata-Ranchi Road Accident : टाटा-रांची मार्ग पर चांडिल (Chandil) थानांतर्गत एक होटल के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से 33 वर्षीय बबीता देवी की मौत हो गई। वहीं मृतका का 6 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने MGM अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही ट्रेलर संचालक से मुआवजा की मांग की।
शव लेने अस्पताल पहुंचे मृत महिला के देवर सुमन ने बताया कि उनके पति को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है। जिस ट्रेलर ने धक्का मारा, उसके संचालक Transport CJ Darsal Logistics Ltd से भी कोई नहीं आ रहा है।
इसको लेकर वे लोग अस्पताल के अधीक्षक से मिले, लेकिन अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि यहां तो महिला का इलाज भी नहीं हुआ है, सिर्फ शव रखा हुआ है। जिसके बाद वे लोग वहां से चले आए।
इसके शव लेकर Transport Office के सामने बैठने की बात कही। बाद में कुछलोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद परिजनों और ट्रांसपोर्टर के बीच समझौता हुआ।
भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और Transport Company ने परिजनों को ढाई लाख का चेक और पचास हजार नगद मुहैया कराया। इसके बाद परिजन वहां से लौटे।