US President Biden: अमेरिका के President जो Biden ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए रविवार को जनता से संकट की इस घड़ी में एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि समय आ गया है कि देश में राजनीतिक बयानबाजी पर ‘‘विराम’’ लगाया जाए।
राष्ट्रपति कार्यालय ‘Oval Office’ से राष्ट्र को संबोधित करते हुए Biden ने कहा, ‘‘मैं आज रात आपसे राजनीतिक बयानबाजी को कम करने की जरूरत पर बात करना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि भले ही हम एक-दूसरे से असहमत हों, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। हम पड़ोसी हैं, मित्र हैं, सहकर्मी हैं, देश के नागरिक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अमेरिकी हैं।’’
राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘कल Pennsylvania में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की घटना हमें यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि हम कहां खड़े हैं और यहां से आगे हमें किस दिशा में बढ़ना है।’’
Pennsylvania में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाए जाने की घटना के बाद से 24 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रपति ने तीसरी बार संबोधन दिया है।
बाइडन ने कहा कि इस हमले के पीछे के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उसके (हमलावर) मकसद के बारे में नहीं जानते। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि उसे किसी से मदद मिली थी या समर्थन प्राप्त था या इस साजिश में कोई और भी शामिल था या नहीं। कानून प्रवर्तन अधिकारी इन सभी सवालों के जवाब खोज रहे हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सिर्फ अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने और उसे चुनने की आजादी का इस्तेमाल करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाई गई और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई। अमेरिका के लोग इस रास्ते पर नहीं चल सकते… हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हिंसा किसी भी चीज का हल नहीं है। ’’
Biden ने कहा, ‘‘अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम इस तरह की हिंसा को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दे सकते।’’