Bail Rejected Sanjit Kumar in Land Scam Case: PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने सोमवार को जमीन घोटाले (Land Scam) मामले में जेल में बंद आरोपित कोलकाता के Registrar of Assurance Office के चौकीदार संजीत कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
इससे पूर्व तीन जुलाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुक्षित रख लिया था। संजीत कुमार ने जमानत की गुहार लगाते हुए 12 जून को याचिका दाखिल की थी। ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में नौ मई को गिरफ्तार (Arrest) किया था। तब से वह जेल में है।