Palamu Road Accident : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना (Lesliganj Police station) क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित बस ने ऑटो से उतर रही एक सवारी के साथ अन्य कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे घसीटने के कारण ओमप्रकाश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अन्य कई लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं दूसरी ओर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्री बस में आग लगा दी। साथ ही बस चालक की भी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद गंभीर हालत में Driver को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों ने डालटनगंज पांकी रोड को भी जाम कर दिया है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला और गंभीर हालत में इलाज के लिए Medinirai Medical College and Hospital भेजा। बाद में पुलिस सुरक्षा बल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया।
रोड किनारे खड़े थे ओम प्रकाश
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में कुंदरी के रहने वाले ओमप्रकाश विश्वकर्मा रोड के किनारे खड़े थे। इसी दौरान रोड से गुजर रही है कि बेकाबू यात्री बस में उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। यात्री बस ओमप्रकाश विश्वकर्मा को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत गई।