अवैध रूप से चल रहे बसों के खिलाफ कार्रवाई, 1.28 लाख वसूला गया जुर्माना

सड़को पर अवैध रूप से चल रहे बस के खिलाफ DTO और Traffic Police ने सोमवार को अभियान चलाते हुए भारी जुर्माना वसूला।

Central Desk
1 Min Read

Action Taken Against Illegally Running Buses : सड़को पर अवैध रूप से चल रहे बस के खिलाफ DTO और Traffic Police ने सोमवार को अभियान चलाते हुए भारी जुर्माना वसूला।

जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची ने बूटी मोड क्षेत्र में बसों के अवैध पार्किंग एवं कागजातों, Tax, Fitness, Insurance, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, Driving License एवं अन्य कागजात की जांच की गई।

साथ ही वैसे बस जिनका ठहराव बूटी मोड़ में नहीं है लेकिन इसके बावजूद अनाधिकृत रूप से ठहराव कर यात्रियों का बैठाया जा रहा था वैसे सभी बसों का निर्गत परमिट के शर्तो का उल्लंघन करने एवं कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान कुल 14 वाहनों से 1,28,800 का दंड अधिरोपित किया गया।

Share This Article