Mother Dies in Road accident : जमशेदपुर जिले के मऊभंडार थानांतर्गत ICC कंपनी मुख्य द्वार के समीप सोमवार की शाम एक Truck में Bike को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे Bike पर सवार महिला की मौत हो गई।
वहीं Bike चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को मऊभंडार OP पुलिस ने अपने वाहन से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया।
घटना के संबंध में घायल युवक हिकिंम मार्डी ने बताया कि बाइक से वह अपने छोटे भाई के घर अमाईनगर से अपनी मां झानो मार्डी के लेकर अपने घर हलुदबनी गांव जा रहा था।
इसी दौरान अचानक पीछे से बाइक को Truck ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही मां बाइक से गिर कर Truck के नीचे चली गई। ट्रक के नीचे आते ही उसका सिर ट्रक के छक्के के नीचे पूरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।