जावड़ेकर ने राष्ट्रपति को भेंट की ‘लोकतंत्र के स्वर’ की पहली प्रति

News Aroma Media
#image_title

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके भाषणों के संकलन पर आधारित पुस्तक की पहली प्रति भेंट की।

पुस्तक में राष्ट्रपति कोविंद के तीसरे कार्यकाल के दौरान दिए गए प्रमुख भाषणों को संकलित किया गया है। यह पुस्तक हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में क्रमश: ‘लोकतंत्र के स्वर’ और ‘द रिपब्लिकन एथिक्स’ है।

राष्ट्रपति के प्रमुख भाषणों के संग्रह पर आधारित दोनों पुस्तकों का विमोचन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किया गया। गत वर्ष भी इसी प्रकार राष्ट्रपति कोविंद के वर्षभर के प्रमुख भाषणों को संकलित कर पुस्तक का स्वरूप दिया गया था।