Meeting Regarding Preparation of Shravani fair: दुमका DC आंजनेयुलु दोड्डे ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बासुकीनाथ स्थित सभागार में पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार काे आयोजित हुई।
बैठक में DC ने सभी विभागों द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर श्रावणी मेले (Shravani Fair) प्रारंभ से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा हो।
उन्होंने श्रावणी मेला को लेकर मंदिर परिसर के आस-पास की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, क्षेत्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा कर्मी एवं वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग की व्यवस्था, पारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन की तैनाती समेत अन्य व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
DC ने बताया कि श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसे लेकर तैयारी जोरों से चल रही है। इसी क्रम में SP पितांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पूरे मेला अवधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।