फर्जी सर्टिफिकेट से IAS बनीं पूजा की मां को पुलिस ने लिया हिरासत में, Video में…

हाल ही में एक Video वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर किसान के सामने बंदूक लहराती हुई नजर आ रही थीं।

Central Desk
1 Min Read

IAS Puja Mother Arrest : गुरुवार को फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) के इस्तेमाल के आरोपों से घिरीं IAS पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की फैमिली के खिलाफ भी ऐक्शन तेज हो गया है।

जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने IAS की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत (Arrest) में ले लिया है। हाल ही में एक Video वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर किसान के सामने बंदूक लहराती हुई नजर आ रही थीं।

इधर, पुलिस ने पूजा को भी अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया है कि मनोरमा खेडकर (Manorma Khedkar) को महाड से हिरासत में लिया गया है।

SP पंकज देशमुख का कहना है कि पौड पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मनोरमा का खिलाफ यह कार्रवाई कथित तौर पर किसानों को बंदूक दिखाकर धमकाने के खिलाफ की गई हैं।

इससे पहले पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि, कई नोटिस के बाद भी खेडकर परिवार ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद कार्रवाई की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article