Clash Between CISF Soldiers and Women in Jharia: धनबाद जिले के झरिया में CISF और स्थानीय महिलाओं के बीच झड़प हो गई। Mines के ऊपर बैठे लोगों ने CISF के उपर पथराव किया।
जिसके बाद अपने बचाव में CISF के जवानों ने 8 राउंड हवाई Firing की। साथ ही महिलाओं पर लाठी चार्ज भी किया। इस झड़प में चार महिला और पांच CISF के जवान घायल हुए हैं। वहीं घटना में CISF के पांच गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
माइंस से कोयला चोरी कर रहे थे युवक
इस संबंध में बताया जा रहा है कि कुजामा देव प्रभा Outsourcing में कुछ युवक अवैध तरीके से बाईक से कोयला चोरी कर रहे थे। इसी दौरान CISF के जवान ने जब युवकों को खदेड़ा तो युवक Bike छोड़कर भाग गए। जब CISF बाईक को जप्त कर रही थी तो बालुगद्दा की दर्जनों महिलाएं ने इसका विरोध किया।
इस बीच भीड़ हिंसक हो गई और CISF के जवानों पर पथराव किया। वहीं दो थाना की पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर नौ गाड़ीयों के साथ घेराबंदी कर CISF जवानों को माइंस से बाहर निकाला।