Jharkhand High Court : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट (Sainik Market) में लगने वाली दुकानों को प्रशासन द्वारा खाली कराए जाने के आदेश पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने फिलहाल रोक लगा दी है।
शुक्रवार को मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में हुई।
बताते चलें जिला प्रशासन ने Sainik Market के कई दुकानदारों को दुकानें खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ राम नथुन साह और अन्य पूर्व सैनिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने बहस की।