Firing in Land dispute: जरमुंडी थाना पुलिस ने नोनीहाट बस स्टैंड (Nonihat Bus Stand) के पास जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और तीन राउंड हवाई Firing के मामले में 40 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक डॉक्टर और उसका बेटा भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, जरमुंडी SDPO संतोष कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मामले की जांच कर रहे हैं। घटना शुक्रवार की शाम को हुई। इस झड़प में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस
इस जमीन विवाद में मारपीट की सूचना मिलने पर पास के हंसडीहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर SDPO संतोष कुमार के नेतृत्व में जरमुंडी और रामगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। भारी संख्या में पुलिस बल ने आपस में झगड़ रहे सभी लोगों को पकड़ना करना शुरू किया तो कई लोग भाग निकले।
इस मामले में पुलिस ने डॉ अनिमेष दास और पुत्र डॉ संजय कुमार दास समेत 40 लोगों को हिरासत में लिया है।
जरमुंडी SDPO संतोष कुमार ने जानकारी दी है कि जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में हमने करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे एक जगह पर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।