गोड्डा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोड्डा जिले के महागामा थाना (Mahagama police station) क्षेत्र के मोहनपुर स्थित खदहरा माल में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला रविवार काे प्रकाश में आया है।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Youth commits Suicide by Hanging in Godda: गोड्डा जिले के महागामा थाना (Mahagama police station) क्षेत्र के मोहनपुर स्थित खदहरा माल में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला रविवार काे प्रकाश में आया है। युवक की पहचान उदयकान्त साह उर्फ पिंटू साह (22 ) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पर महागामा थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह एवं अवर निरीक्षक राज गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।

घटना के संबंध में उसके पिता अनंतलाल साह ने बताया कि उदयकांत अपने घर में अपनी छोटी बहन के साथ था।

बताया कि उसके माता-पिता डुमरिया हाट गए थे और जब उसकी छोटी बहन भाई उदयकांत को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो देखा कि उदयकांत कमरे में फांसी के फंदे से लटक रहा है। बताया कि घर में किसी तरह का कोई वाद विवाद नहीं चल रहा था। फांसी लगाने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने

Share This Article