Chief Minister Gram Gaadi Yojana : हेमंत सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Chief Minister Gram Gaadi Yojana) के लाभुकों को विशेष पहचान पत्र दिया जाएगा। इस स्मार्ट कार्ड (Smart card) कहा जाएगा।
परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री दीपक बिरुआ (Deepak Birua) ने अपनी सहमति दे दी है। विभाग अब प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट (Cabinet) की मंजूरी के लिए भेजेगा।
एक करोड़ होंगे लाभुक
परिवहन विभाग के मुताबिक योजना के लाभुकों की संख्या एक करोड़ के आसपास की है। इन लाभुकों के पहचान पत्र बनाने में करीब 23 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
लाभुकों की कुल 10 श्रेणी तय की गई है। इन लाभुकों को बस भाड़ा में मिलने वाली रियायत दो तरह की होगी।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बसों को खरीदकर चलाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में यह एक महती योजना है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।