Shooter Who shot former Councilor Ved Prakash arrested : राजधानी रांची के ध्रुव बस स्टैंड (Dhruv Bus Stand) के समीप 7 जुलाई की शाम पूर्व पार्षद वेदप्रकाश को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार (Arrest) आरोपी राहुल जायसवाल से पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।
इन दो लोगों ने रची थी पूरी साजिश
मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया है कि गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में उसे सिर्फ छह हजार रुपए मिले थे।
वहीं इस घटना में धीरज मिश्रा और सत्यम पाठक नाम के व्यक्ति के द्वारा पूरे गोलीकांड की साजिश रची गई थी। बताया जा रहा है कि पांच साल पुराने विवाद को लेकर वेद प्रकाश को गोली मारी गई थी।