Dead Bodies of Mother and Daughter Found in Pond : राजधानी रांची के बुढ़मू अंतर्गत साड़म गांव (Sadam village) के एक तालाब से सोमवार को एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी का शव मिला है। मृतका की पहचान संगीता देवी और अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है।
महिला और उसकी बेटी के गले, आंख और चेहरे में चोट के काफी निशान हैं। जिसे देख महिला के पिता ने मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करता था परिवार
मृत महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2020 में हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करता था। इस वजह से संगीता अपने मायके में ही ज्यादातक समय में रहती थी। लेकिन रविवार को अचानक उसका पति आया और उसे और अपनी बेटी को अपने साथ लेकर गया। जिसके बाद सोमवार सुबह युवती और नातिन का शव बरामद हुआ।
उनका कहना है कि हत्या (Murder) को आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को तालाब में फेंका गया। फिलहाल पुलिस ने मृत युवती के पिता के बयान पर पति डबलू यादव को हिरासत में लिया है।