Ranchi Municipal Corporation’s enforcement team Seized Shops: रांची नगर निगम की Enforcement Team, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार को बरियातु पेट्रोल पंप से RIMS चौक होते हुए हिल व्यू चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया।
इस दौरान नो Wedding Zone में खड़े दुकानों, ठेला-खोमचा तथा सब्जी विक्रेताओं, दुकानों का सामान जब्त किया गया। साथ ही अवैध अस्थायी दुकानों को हटाया गया।
इस अभियान के दौरान दो टेबल, दो काउंटर, एक गुमटी, एक दर्जन प्लास्टिक के कैरट जब्त किया गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर कुल 5500 का फाइन किया गया।
इस अभियान के बाद निगम की टीम ने सभी Vendors को भविष्य में सड़कों पर फिर से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। प्रशासक अमित कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।