Demonstration of Tempo drivers in Koderma: सीटू एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन (Labor Union) के बैनर तले टेम्पो चालक संघ ने सोमवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन कर नेशनल हाईवे (National Highway) पर टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
इससे पूर्व समाहरणालय परिसर से एक जुलूस निकाला गया। रांची पटना रोड, अनुमंडल कार्यालय होते हुए जिला परिवहन कार्यालय के समक्ष पहुंच जमकर नारेबाजी की गई। बाद में वापस समाहरणालय पहुंचकर जुलूस धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया।
झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष मो. रफीक की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि कई महीनों से टेम्पो चालक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
इन मांगों को लेकर दो सप्ताह पहले जिला परिवहन पदाधिकारी से सीटू और संघ का प्रतिनिधित्व मिला था, जिसमें उन्होंने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरे देश में रेलवे स्टेशन परिसर में Auto चलता है लेकिन झुमरीतिलैया में कुछ अलग ही व्यवस्था है। यहां भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ही टेम्पो स्टैंड बनाया जाना चाहिए।
सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि टोटो बैटरी से चलता है। इसलिए वह एक पैसेंजर भी लेकर चला जाता है जबकि टेम्पो डीजल व पेट्रोल से चलता है, जिसको बिना सवारी भरे चलाने पर नुकसान होता है। टोटो के कारण उनको आगे भी सवारी नहीं मिलती है।
जिला महासचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि टेम्पो और टोटो का रूट अलग-अलग होना चाहिए ताकि दोनों का भरण-पोषण हो सके। प्रदर्शन के बाद छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा, जिस पर उन्होंने तीन दिनों के अंदर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में माइका वर्कर्स यूनियन के महेन्द्र तुरी, ऑटो रिक्शा परिवहन संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष हीरा सिंह, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिला सचिव चंदन कुमार सिंह, विजय शर्मा, महेश राम, शिवा रजक, संजय कुमार, शंकर ठाकुर, दिनेश साव, चेतलाल साव, विकास कुमार शर्मा, भातु सिंह, अजय यादव, अशोक यादव, राजु साव, महेन्द्र यादव, सुरेश गुप्ता, राजकुमार साव, लियाकत अली, आशिष दास, रामचंद्र पंडित सहित अन्य टेम्पो चालक मौजूद थे।