Custody of Nine Accused Including Chhavi Ranjan Extended : सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी खरीद-बिक्री और मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में रांची के पूर्व DC सह निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन समेत नौ आरोपियों की हिरासत अवधि 14 दिनों तक बढ़ा दी गई है।
मामले में जेल में बंद नौ आरोपियों को PMLA कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। यह पहली पेशी थी जिसमें आरोप तय होने के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
अगली पेशी की तारीख पांच अगस्त निर्धारित की गई है।
अदालत ने छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मो. सद्दाम हुसैन, तल्हा खान और फैयाज अहमद की हिरासत अवधि बढ़ाई है।