Ministerial Employees Went on Indefinite Strike: अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (Ministerial Employees Association) अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इस कारण कोडरमा समाहरणालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडो व अंचल कार्यालयों का काम-काज ठप्प पड़ गया है। इस दौरान संघ से जुड़े लोगों ने कोडरमा समाहरणालय (Koderma Collectorate) पहुचकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अपनी नाै सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए , जिसके तहत सरकार द्वारा अनुमोदित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में निम्नवर्गीय लिपिक के ग्रेड वेतन को 1900 से बढ़ाकर 2400, उच्चवर्गीय लिपिक का ग्रेड वेतन 4200 प्रधान लिपिक का Grade वेतन 4600, कार्यालय अधीक्षक का ग्रेड वेतन 4800 तथा प्रशासी अधिकारी का ग्रेड वेतन 5400 करने जैसी कई मांगें शामिल है।