रांची: जल संसाधन, विभाग देवघर के अधीन साहेबगंज जिला अंतर्गत गंगा नदी के दाएं तट पर शोभापुर गांव (कमलेन बगीचा) में (एनएच-80 के निकट) 300 मी. लंबाई में प्रोटेक्शन वर्क फॉर लैंड स्लाइड का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस निर्माण कार्य के लिए 814.42 लाख (आठ करोड़ चौदह लाख बयालिस हजार रुपए) के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति को स्वीकृति दे दी है।
बारिश के कारण होनेवाले कटाव को रोकना है
नदियों में अत्याधिक वर्षा के कारण हुए विभिन्न कटाव स्थलों पर कराए जाने वाले कटाव निरोधक/बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों हेतु क्षेत्रीय कटाव निरोधक समिति द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राज्य तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) एवं योजना समीक्षा समिति ( एसआरसी) द्वारा अनुशंसित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
पिछले साल दिसंबर में हुई बैठक में सहमति दी गई थी
3 दिसंबर 2020 को संपन्न राज्य तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा किए गए अनुशंसा के आलोक में योजना समीक्षा समिति की बैठक में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर के प्रक्षेत्राधिन विषयांकित योजना के कार्यान्वयन की सहमति दी गई है।
इसके आलोक में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर द्वारा इस कार्य का तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर रुपए 814.42 लाख का प्राक्कलन प्रशासनिक स्वीकृति हेतु उपलब्ध कराया गया है।
होंगे ये निर्माण
टीएसी एवं एसआरसी की अनुशंसा के आधार पर इस योजना के तहत 300m लम्बाई में लाइलोन क्रिएट, सैंड फीलिंग, जीओटेक्सटाइल फिल्टर, आयरन क्रिएट बॉलडर एवं 300 मी. की लम्बाई में सीट पीलिंग का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
उक्त प्रस्तावित कार्य गंगा पंप नहर प्रमंडल, साहेबगंज द्वारा कराया जाएगा। मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर इसके नियंत्री पदाधिकारी होंगे। प्रस्तावित कार्य 2021-22 में पूर्ण कराया जाएगा।