दुमका रामपुरहाट मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

शिकारीपाड़ा में दुमका रामपुरहाट मार्ग (Dumka Rampurhat Road ) पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना घटी, जिसमें 52 वर्षीय मजदूर सुनील हांसदा उर्फ गुड़धा की मौत हो गई।

Digital Desk
2 Min Read

Dumka Rampurhat Road Accident : शिकारीपाड़ा में दुमका रामपुरहाट मार्ग (Dumka Rampurhat Road ) पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना घटी, जिसमें 52 वर्षीय मजदूर सुनील हांसदा उर्फ गुड़धा की मौत हो गई।

बताया गया है कि सुनील हांसदा पश्चिम बंगाल के ग्राम तेतबंधा थाना रामपुरहाट का निवासी था और काम के सिलसिले में घर से निकला था।

सूत्रों के अनुसार, सड़क पर हुई इस घटना के कारणों की जांच में पता चला है कि दुमका रामपुरहाट मार्ग पर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर (National Highway Division Deoghar) और परिवहन विभाग दुमका की लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। संबंधित अधिकारियों की ओर से केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है, जिससे सड़क सुरक्षा पर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

मृतक के पिता गणेश हसदा ने शिकारीपाड़ा पुलिस को जानकारी दी कि सुनील सोमवार दोपहर को घर से निकला था और शाम तक वापस नहीं आया। रात भर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि उनके बेटे का शव काजलादहा मोड़ (Kajladaha Turn) के पास मिला है। पुलिस की जांच में पता चला कि सुनील हांसदा अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव (Dead Body) को कब्जे में ले लिया और परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article