Jharkhand High Court Drainage System : राजधानी Ranchi में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने 550 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) की पोल खोल कर रख दी।
दरअसल मंगलवार को हुई तेज बारिश (Heavy Rain) के कारण झारखंड हाई कोर्ट के पार्किंग एरिया में जल जमाव हो गया।
पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में आधे से अधिक डूब चुकी थी।
एक साल पहले हुआ था नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
बताते चलें 24 मई 2023 को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन (Inauguration) किया था।
झारखंड हाई कोर्ट का यह नवनिर्मित भवन 165 एकड़ में फैला हुआ है। वहीं झारखंड हाई कोर्ट भवन के निर्माण में करीब 550 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
इतनी बड़ी लागत से भवन बनाने के बाद बारिश में इस तरह का दृश्य देखकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।