Dumka-Pakud Main Road Accident : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ (Dumka-Pakud Main Road) पर दलाही के समीप खड़ी स्कॉर्पियो में एक अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे स्कार्पियो चालक मालादा निवासी जलील शेख गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चालक जलील की मौत हो गई।
बासुकीनाथ से पूजा अर्चना कर लौट रहे थे श्रद्धालु
मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया की उक्त स्कॉर्पियो में पश्चिम बंगाल कस्टम नगर मालदा से श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ से पूजा अर्चना कर अपने घर लौट रहा था की रास्ते में दलाही के समीप सभी श्रद्धालु गाड़ी से उतरकर घूम रहा था वहीं चालक अपने गाड़ी का वरनट खोल रहा था की सामने आ रही वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे चालक जलील शेख गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने Scorpio को जप्त कर लिया है वहीं दूसरी ओर ठोकर मारने वाली वाहन मौके से फरार हो गई।