DC Hemant Sati did Surprise Inspection of Sadar Hospital : साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने गुरुवार को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में जगह-जगह कचरे का ढेर गंदगी और नालियों में गंदगी देखकर वह भड़क गए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सफाई की जिम्मेवारी संभाल रही निजी एजेंसी पर सख्ती बरतते हुए नियमित सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया।
DC ने इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि दवाइयों की सूची Digital Display के माध्यम से प्रत्येक दिन प्रकाशित करें। डायलिसिस मशीन (Dialysis Machine) की भी जानकारी ली।
साथ ही परिसर में स्थापित डॉ लाल पैथोलैब (निजी) को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में बनी मेडिकल दुकानों को मुख्य द्वार से दूसरी और करने का निर्देश दिया।