Naxalites banned in Jharkhand-Bihar : एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी नक्सलियों ने गुरूवार को झारखंड-बिहार बंद (Jharkhand-Bihar closed) का ऐलान किया। इसे लेकर पलामू प्रमंडल में अलर्ट है।
भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने इसकी घोषणा की है।
नक्सलियों की बंदी को देखते हुए Police Alert पर रही। विशेषकर छतीसगढ की सीमा से लगने वाले इलाके में नजर रखी जा रही है। सरकारी संपति की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
लंबे समय के बाद माओवादियों ने झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है। बंदी का असर बस परिचालन पर देखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों से होकर चलने वाली बसें मेदिनीनगर बस पड़ाव से नहीं खुली। इनमें गया, राउरकेला, महुआडांड़, नौडीहा बाजार, पांकी, मनातू, तरहसी, भंडरिया, रमकंडा का इलाका प्रभावित रहा।
इन इलाकों में बसों का परिचालन नहीं कराया गया। एक अनुमान के अनुसार दो दर्जन बसों का परिचालन नहीं हो पाया। इन इलाकों में यात्रा करने के लिए बस पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग Medininagar Bus पड़ाव पर पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। हालांकि डालटनगंज-रांची एवं डालटनगंज-औरंगादबाद मुख्य पथ पर बसें अन्य दिनों की तरह चलती रहीं।