Naxalites’ Conspiracy failed, IED found in Chidiyabeda forest : चाईबासा जिले के टोटों थाना क्षेत्र के चिड़ियाबेड़ा जंगल में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक IED सुरक्षा बलों ने बरामद किया। बम निरोधक दस्ता ने उसी जगह पर तुरंत ही IED को नष्ट कर दिया।
गौरतलब है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।