PM Modi will pay tribute to the heroes at the Kargil War Memorial: PM मोदी शुक्रवार को 25वें कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर, सुबह लगभग 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे आैर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
PMO ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री करगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह वर्चुअल रूप से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी Twin-Tube सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में Connectivity प्रदान की जा सके। निर्माण कार्य पूरा होने पर यह विश्व की सर्वाधिक ऊंची सुरंग होगी।
शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तीव्र और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।