Jharkhand Assembly Monsoon Session : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो चुकी है।
29 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 29 जुलाई को झारखंड का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया जाएगा।
आज सत्र शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर खूब प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कार्यकाल का ये अंतिम सत्र है।
बजट के बाद होंगे ये कार्यक्रम
बैठक में वित्तीय वर्ष-2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी के उपस्थापन के बाद विस्थापन, सुखाड़ जैसे समसामयिक विषयों पर चर्चा किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
सर्वसम्मति से यह भी निर्णय हुआ कि अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद के कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में चर्चा के विषय पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान विस्थापन और सुखाड़ पर चर्चा कराने संबंधित निर्णय लिया सकता है। छह कार्य दिवस वाले इस मानसून सत्र में कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होगा।
अध्यक्ष ने भी सभी से सकारात्मक सहयोग मांगा।
सत्तापक्ष-विपक्ष में टकराव के आसार
सत्र के दौरान सत्तापक्ष-विपक्ष में टकराव के आसार है। विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मानसून सत्र में विपक्ष सदन के अंदर सत्तापक्ष को घेरने की पूरी कोशिश करेगा।
सत्तापक्ष ने भी आक्रामक रवैया अख्तियार करने का निर्णय किया है। सर्वदलीय बैठक के दौरान स्पीकर ने सुझाव मांगे।