Splendor Bike and jewellery Theft in Jamshedpur: जमशेदपुर जिले के घाटशिला थानांतर्गत लालडीह मुहल्ला स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप गुरुवार की रात बदमाशों ने बंद घर का ताला तोड़कर Splendor Bike और घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गए।
शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और अंदर सामान बिखरा देखा तो फिर घाटशिला थाना को मामले की सूचना दी।
घाटशिला Police को पड़ोसियों ने बताया कि कृष्ण बिहारी शर्मा पूरे परिवार के साथ अपने भतीजा शुभम शर्मा के पास बिहार के सहरसा गये हैं।
हालांकि घर पर कोई नहीं रहने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि क्या-क्या चोरी हुई है। सिर्फ बाइक नहीं दिख रहा है। इससे परिवार वालों का कहना है कि बाइक की भी चोरी हो गई है। Police मामले की जांच कर गृह स्वामी के आने की प्रतीक्षा कर रही है। इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।