Theft Worth lakhs from the House of Tata Steel staff : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना (Adityapur Police station) क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर 19 स्थित एक Tata Steel कर्मी धनंजय कुमार के घर में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने के सभी आभूषण की चोरी कर ली। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना के समय धनंजय कुमार अपने परिवार के साथ एक अन्य कमरे में सो रहे थे। चोरों ने चोरी करने के बाद मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।
सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्होंने अलमारी खुला देखा और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद तत्काल उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
पड़ोसियों ने आकर उनके घर का मुख्य दरवाजा खोला। तत्पश्चात Adityapur Police को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दिया है।