Football Tournament to be Held in Hazaribagh on 4th August: सदर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण खेल प्रतिभा को बढावा देने के उद्देश्य तथा युवाओं की मांग पर BJP की महिला नेता शेफाली गुप्ता के सौजन्य से 04 अगस्त को खेलो विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट(Hazaribagh Football Tournament) -2024 का आयोजन होगा।
कर्जन ग्राउंड में टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि BJP झारखंड प्रदेश के कई वरीय नेता तथा हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल होंगे।
यह टुर्नामेंट सदर विधानसभा क्षेत्र के पांच स्थानों सदर प्रखण्ड, कटकमदाग प्रखण्ड, कटकमसांडी प्रखण्ड, दारू प्रखण्ड एवं कर्जन ग्राउंड में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत हजारीबाग कर्जन ग्राउंड से होगी। सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।