Train Accident in Jharkhand : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार की तड़के सुबह हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस की सभी बोगियां बेपटरी (Derail) हो गई।
हादसे में दो यात्रियों की मौत (Death) हो गई है वहीं दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायल यात्रियों को रेलवे ने 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
इसी बीच दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने इस ट्रेन हादसे (Train Accident) के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है। दरअसल मैनेजर केअनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पहले से ही एक मालगाड़ी बेपटरी थी।
कैसे हुआ हादसा?
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने ANI को बताया कि सुबह करीब 3:39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
यह घटना तब हुई जब डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी।
उसी दौरान हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित हुई है।
#WATCH | Jharkhand Train derail |Train Manager South Eastern Railway, Md. Rehan says, “Around 3.39 am, the train got derailed and many people got injured in the incident…The incident happened as a Goods Train had already derailed in the downline and Howrah-CSMT Express was… pic.twitter.com/Vz92dNoFxj
— ANI (@ANI) July 30, 2024
उन्होंने बताया कि मैं ट्रेन में खड़ा था, तभी अचानक मैं एकाएक गिर गया, उसके बाद एक के बाद एक पटरियां गिरने लगी।
मैंने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि ट्रेन बेपटरी हो गई है, सबसे बुरा हाल AC कोच का था।