Leader of Opposition in the Assembly Amar Bauri : मंगलवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में संविधान बदल दिया गया है। मामला चौकीदार बहाली से जुड़ा हुआ है।
चौकीदार बहाली में SC आरक्षण शून्य
झारखंड सरकार द्वारा जिला स्तर पर चौकीदारों की बहाली हो रही है। इस बहाली में अनूसूचित जाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया है। इसे लेकर High Court में याचिका भी दायर की गई है। इसी मामले को लेकर अमर बाउरी (Amar Bauri) ने सरकार पर हमला बोला है।
अमर बाउरी ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि JMM-कांग्रेस और राजद की सरकार द्वारा झारखंड में संविधान बदल दिया गया है। झारखंड में अनुसुचित जाति समाज का आरक्षण समाप्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में रोजाना अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा वर्ग का झूठा रोना रोने वाले दलितों के झूठे हितैषी राहुल गांधी क्या अपने झारखंड के ठगबंधन सरकार द्वारा किए गए इस कुकृत्य के लिए माफी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लोग इस सरकार को सबक सिखाएंगे।
बच्चों में पाठ्य पुस्तकें वितरित करने का मामला
इससे पहले BJP विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा (Neelkanth Singh Munda) ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाया।
उन्होंने सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के 2 जुलाई 2024 के पत्र का हवाला दिया. जवाब में स्कूली शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने की वजह से पुस्तकों का वितरण रुक गया था। एक सप्ताह के भीतर सभी छात्रों तक पुस्तकें पहुंच जाएंगी।