1 August New Changes : आज 31 जुलाई यानी जुलाई महीने का आखिरी दिन है। कल 1 अगस्त से हम नए महीने (New Month) में प्रवेश कर जाएंगे।
नए महीने के साथ ही हमारी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों में भी बदलाव (New Changes) देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में कई सरकारी और वित्तीय संस्थाएं अपने नियमों में बदलाव करती हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कल से कौन-कौन से अहम बदलाव होने वाले हैं जिनका असर हर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
बताते चलें 31 जुलाई 2024 यानी आज इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आप चूक जाते हैं तो अगले महीने यानी कल से ITR भरने पर जुर्माना (Fine) देना पड़ सकता है।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की 1 तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है।
पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। इससे कई लोगों को इस महीने भी घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दामों एक और कटौती की उम्मीद है।
क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बड़ा बदलाव
HDFC बैंक 1 अगस्त से अपने क्रेडिट कार्ड नियमों (Credit Card Rules) को बदलाव कर रहा है।
अगले महीने से बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों से थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स (Payment Apps) के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर रकम का 1% चार्ज वसूला जाएगा, जिसकी अधिकतम लिमिट 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन है।
बता दें कि PayTM, CRED, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर रेंटल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
यूटिलिटी ट्रांजैक्शन की बात करें तो ₹50000 से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, ₹50000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा।
प्रति लेनदेन ₹3000 की लिमिट है। वहीं, फ्यूल ट्रांजैक्शन की बात करें तो ₹15,000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा।
CRED, PayTM आदि जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा किए गए लेनदेन के लिए 1% शुल्क लिया जाएगा। प्रति लेनदेन ₹3,000 की सीमा है।
गूगल मैप्स में भी बड़ा बदलाव
1 अगस्त से गूगल मैप्स (Google Maps) भारत में अहम बदलाव कर रहा है।
अगले महीने से दिग्गज टेक कंपनी अपनी सर्विस चार्ज 70% तक कम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर्स गूगल के मैप का इस्तेमाल कर सके।
साथ ही, सर्विस यूज करने वाली कंपनियों से इसके लिए भारतीय रुपये में पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। हालांकि, आम यूजर्स को कोई नया चार्ज नहीं देना होगा।
कल से लागू होंगे FASTag के नए नियम
FASTag के नए नियम 1 अगस्त से लागू होने जा रहे हैं। बता दें कि 1 अगस्त से फास्टैग की KYC अनिवार्य हो जाएगा। हालांकि कई नियम पहले से ही लागू हैं, लेकिन फास्टैग के लिए नयाKYC जरूरी है।
बता दें कि 1 अगस्त से कंपनियों को एनपीसीआई के नियमों का पालन करना होगा।
इन नियमों में तीन से पांच साल पुराने फास्टैग के लिए KYC अपडेट करना और पांच साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर तक बदलना शामिल है।
CNG-PNG की कीमत
देशभर में महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन और CNG-PNG के रेट भी रिवाइज करती हैं।