Agriculture Minister Deepika Pandey Singh asked People to be Alert : कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि अज्ञात शख़्स द्वारा, ख़ुद को मेरा निजी सचिव बताकर 2023-24 की योजना की सूची और वितरण की सूची मांगी जा रही है। यह काम उनके किसी भी सचिव का नहीं है।
कृषि सचिव को नहीं दिया निर्देश
उन्होंने अपने किसी भी सचिव को ऐसे निर्देश नहीं दिए हैं। जिस किसी को भी 6909650040 नंबर से कॉल आए, वह इसे Report करें। कॉलर लोगों 2023-24 के योजना की सूची और वितरण की सूची मांग रहा है।