Divyakirti, director of Drishti Coaching Institute: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से तीन UPSC स्टूडेंट्स की मौत का मामला अभी थमा नहीं है।
घटना पर चुप्पी साधने की वजह से निशाने पर रहे विकास दिव्यकीर्ति अब सामने आए हैं। दिव्यकीर्ति ने देर से प्रतिक्रिया देने के लिए माफी मांगते हुए बताया कि किस तरह Coaching Centers को लेकर कानूनों में विसंगतियां हैं।
दृष्टि संस्थान भी सील
घटना के बाद दिल्ली के कई Coaching Center में बेसमेंट को सील कर दिया गया है, जिनमें दृष्टि भी शामिल है। एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में विकास दिव्यकीर्ति ने ऐलान किया कि वह कभी बेसमेंट में कोचिंग नहीं चलाएंगे। हालांकि, उन्होंने मेट्रो से मॉल तक को लेकर Basement में चल रही गतिविधियों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा, ‘बेसमेंट को लेकर आजकल खूब नाराजगी है। ठीक है होनी चाहिए,हम सहमत हैं कि बेसमेंट सील हो जानी चाहिए। लेकिन दिल्ली की मेट्रो बेसमेंट, Underground में चलती है। पालिका बाजार बेसमेंट में ही है।
दिल्ली के लगभग हर मॉल में बेसमेंट में बड़े Shopping Complex हैं, वहां लाखों लोग शॉपिंग करते हैं। वहां के बेसमेंट को ठीक तरीके से बनाया गया है।’
अपने कोचिंग को लेकर उन्होंने कहा, ‘Commercial mall की तरफ से हमें बार-बार हमें आश्वासन मिला कि बेसमेंट उसी तरीके से बनी है।
उन्होंने कहा कि हमने DDA में अप्लाई किया है कि हमें Commercial Affairs का NOC मिले, लेकिन क्यों नहीं मिला, क्योंकि DDA का मानना है कि यह काम MCD का है और MCD का मानना है कि यह काम DDA का है। अब हाई कोर्ट में DDA ने कहा है कि हम MCD को अधिकार दे रहे हैं।
अब MCD कल की सुनवाई के बाद या तो हमें परमिशन देती या फिर छोड़ने को कहती। मैं खुलकर कह रहा हूं कि भविष्य में कभी परमिशन मिल भी गई तो हम कभी Basement में कोचिंग नहीं चलाएंगे।’