UPSC removed trainee IAS Pooja Khedkar from Job : बुधवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) को नौकरी से हटा दिया है।
फिलहाल वह Probation पर थीं, लेकिन स्थायी नियुक्ति से पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया।
विवादों में घिरीं पूजा खेडकर पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाई थी। पूजा खेडकर ने 2022 की UPSC परीक्षा पास की थी और उन्हें फिलहाल महाराष्ट्र में ट्रेनी IAS के तौर पर तैनात किया गया था। अपनी पहली ही Posting में उन्हें अजीब-अजीब डिमांड रखना शुरू कर दिया था।
इस पर विवाद बढ़ा तो उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम किया गया था। यही नहीं बाद में सामने आया कि उन्होंने ओबीसी के नॉन क्रीमी लेयर वाले आरक्षण को हासिल करने के लिए गलत दस्तावेज दिए थे।
अपने माता-पिता का नाम नहीं किया था चेंज
पूजा ने अपनू माता-पिता का नाम भी बदल डाला था। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि OBC आरक्षण का लाभ मिले और UPSC परीक्षा में बैठने का अतिरिक्त मौका मिल सके। इस मामले ने तूल पकड़ा तो UPSC ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी।
पूजा की अपील पर UPSC ने उन्हें 30 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया था। इस टाइम तक जवाब नहीं मिला तो फिर UPSC ने उन्हें सेवा से बाहर करने का फैसला लिया। यही नहीं अब आगे वह किसी UPSC परीक्षा में हिस्सा भी नहीं ले सकेंगी।