Ranchi district Administration Alert after the Coaching Accident in Delhi : राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर (Coaching center) में हुए हादसे के बाद रांची जिला प्रशासन भी हरकत में आ गई है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर भर में SDM के नेतृत्व में सभी कोचिंग सेंटर की जांच की जा रही है। इस जांच के दौरान SDM के साथ अग्निशमन विभाग, रांची नगर निगम की टीम भी मौजूद है।
SDM ने सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की। वहीं कई कोचिंग सेंटर में कई खामियां भी मिली हैं। कई कोचिंग का Fire Fighting System फेल है तो वहीं कई कोचिंग सेंटर में पर्याप्त सुविधा नहीं पाई गई।