Body of Woman missing for Three days Found : पलामू जिले के छतरपुर थानांतर्गत डंड़टुट्टा में बंद हो चुके डंड़टुट्टा माइंस (Dandutta Mines) के पानी भरे गड्ढ़े से एक महिला का शव (Dead Body) बरामद किया। महिला की पहचान डंड़टुट्टा निवासी गणेश यादव की 49 वर्षीय पत्नी राजमनिया देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला पिछले तीन दिनों से अपने घर से गायब थी। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर छतरपुर थाना (Chhatarpur Police station) में आवेदन भी दिया था। महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
इसी बीच गुरूवार को गांव का एक बच्चा जब गड्ढे में भर पानी में नहाने गया तो उसने पानी में महिला का शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों को दी।
ग्रामीणों ने गड्ढे से शव (Dead Body) निकालकर छतरपुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गयी है।